चेहरे से रंग साफ करने के लिए रगड़े ना, बल्कि हल्के हाथों से साफ करें। एक काम और कर सकते हैं रंग साफ करने के लिए बेसन का पेस्ट बनाकर उसे चेहरे पर लगाएं। इसके अलावा हल्के गर्म पानी में नमक और थोड़ा से बेबी ऑयल या फिर तेल की बूंदें डालकर उस पानी से नहाएं।
रंगों को छुड़ाने के लिए फेशियल, ब्लीच या पार्लर जाकर स्क्रबिंग का सहारा ना लें। नुकसान कर सकता है। नींबू के छिलके से रंग छुड़ाना सबसे प्राकृतिक तरीका है। नहाने के बाद पूरे शरीर पर माश्चाईजर जरुर लगाएं।