हॉलीवुड को लगा गहरा सदमा : कैंसर की बीमारी के चलते अमेरिका के मशहूर एक्टर डस्टिन डायमंड का निधन

अमेरिका के मशहूर एक्टर डस्टिन डायमंड का सोमवार की सुबह कैंसर की बीमारी के चलते निधन हो गया। ‘सेव्ड बाइ द बेल’ जैसी हिट सीरीज के मशहूर एक्टर का इस तरह से चले जाना पूरे हॉलीवुड के लिए सदमे जैसा है। उनके एजेंट ने बताया कि हाल ही में हुई जांच में इस बारे में पता चला था कि डस्टिन अग्रेसिव कैंसर से जूझ रहे हैं। इसके महज 3 हफ्ते बाद ही उनका निधन हो गया। उन्होंने आगे बताया कि ये खतरनाक बीमारी उनके शरीर में बहुत तेजी से फैल रही थी ।

डस्टिन के एजेंट रॉजर पॉल ने बताया कि डस्टिन को इस बीमारी को ज्यादा लंबा नहीं झेलना पड़ा। वो दर्द में नहीं तड़पे, हमें इसी बात का संतोष है। बता दें कि केलिफोर्निया के रहने वाले डस्टिन ने ‘गुड मॉर्निंग मिस ब्लिस’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। डस्टिन डायमंड के किरदार ‘स्क्रीच’ को अमेरिका के साथ-साथ विदेशों में भी काफी पसंद किया गया, लेकिन इस शो के बाद उनके करियर को वो सफलता नहीं मिल पाई जिसकी उन्हें उम्मीद थी।

सेव्ड बाइ द बेल के स्पीनऑफ और दूसरे टीवी शोज के अलावा डस्टिन छोटे ही किरदारों में नजर आए। साल 2015 में डस्टिन को 4 महीने के लिए हथियार रखने और बार में हुए विवाद को लेकर जेल में रहने की सजा दी गई थी। हालांकि अपने अच्छे स्वभाव के चलते डस्टिन को एक महीना पहले ही रिहा भी कर दिया गया था।

डस्टिन के स्टैंड अप कॉमेडी के हुनर से हर कोई वाकिफ था। उनके एजेंट ने कहा कि, ‘हम जानते हैं कि पिछले कुछ विवादो को लेकर डस्टिन की छवि लोगों के बीच थोड़ी खराब पेश हुई  लेकिन हम चाहते हैं कि लोग ये बात समझें की वो जानबूझकर ऐसी हरकतें नहीं करते थे। उन्हें अपने दर्द को संभालना नहीं आता था इसलिए उनसे कुछ ऐसी हरकतें हो जाती थीं जो उन्हे नहीं करनी चाहिए थी’।

पिछले साल जब सेव्ड बाइ द बेल की सारी स्टार कास्ट रिबूट के लिए इकट्ठा हुई थी तो डस्टिन नदारद रहे। उनके पुराने को-स्टार ने डस्टिन को श्रद्धांजलि दी है। Gosselaar ने ट्वीट किया कि, ‘डस्टिन डायमंड के अचानक गुजर जाने से गहरा धक्का लगा है, वो एक सच्चे हास्य कलाकार थे। आपके साथ बिताए गए दिन मुझे याद आएंगे’। इसके अलावा दूसरे सितारों ने भी डस्टिन के निधन पर शोक जताया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com