हॉकी इंडिया ने स्पेन में होने वाले आठ देशों के टूर्नामेंट के लिए मंगलवार को अपनी अंडर-21 पुरुष टीम का ऐलान कर दिया है। यह टूर्नामेंट 10 जून से शुरू होगा, जिसमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ग्रेट ब्रिटेन, आस्ट्रिया, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और मेजबान देश हिस्सा लेंगे। जूनियर टीम का कप्तान मनदीप मोर को बनाया गया है।

इस प्रकार होगी टीम-
डिफेंडर : मनदीप मोर (कप्तान), प्रतीप लाकड़ा, संजय, आकाशदीप सिंह (जूनियर), सुमने बेक (उप-कप्तान), परमनप्रीत सिंह।
गोलकीपर : प्रशांत कुमार चौहान, पवन
मिडफील्डर : यशदीप सिंह, विष्णु कांत सिह, रबिचंद्र सिंह मोइरांगथाम, मनिंदर सिंह, विशाल अंटिल।
फॉरवर्ड : अमनदीप सिंह, राहुल कुमार राजभर, शिवम आनंद, सुदीप चिरमाको, प्रभजोत सिंह।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal