फराह खान भारतीय फिल्म निर्देशक, निर्माता, अभिनेत्री और कोरियोग्राफर हैं. वे बॉलीवुड की कई फिल्मों में अपनी कोरियोग्राफी की वजह से जानी जाती हैं. 100 से ज्यादा गानों में वे अपनी कोरियोग्राफी की कला दिखा चुकी हैं. फराह खान का जन्म 09 जनवरी 1965 को मुंबई में हुआ था. उनकी मां का नाम मेनका है जो कि स्क्रीनराइटर हनी ईरानी की बहन हैं. उनके भाई का नाम साजिद खान है जो कि मशहूर कॉमेडियन, अभिनेता और फिल्म निर्देशक हैं. फरहान अख्तर और जोया अख्तर फराह के कजिन्स हैं.
फराह ने सेंट जेवियर्स कॉलेज, मुंबई से सोशियोलॉजी की पढ़ाई की. वे माइकल जैक्सन से प्रभावित हुईं और डांस को अपने करियर के रूप में आगे बढ़ाया. उन्होंने अपने आप से ही डांस सीखा और डांस ग्रुप तैयार किया. उन्होंने 2004 में शिरीष कुंदूर से शादी कर ली जिनसे उन्हें तीन बच्चे हैं. शिरीष फिल्म ‘मैं हूं ना’ के फिल्म एडिटर और ‘जोकर’ फिल्म के निर्देशक थे. जब फिल्म ‘जो जीता वही सिकंदर’ को कोरियोग्राफर सरोज खान ने छोड़ दिया, फराह ने वो जगह ले ली.
इसके बाद उन्होंने कई गानों में कोरियोग्राफ किया. वे ‘कभी हां कभी ना’ के सेट पर शाहरूख खान से मिलीं और तब से वे अच्छे दोस्त बन गए और साथ में काम करने लगे. आज के इस ख़ास मौके पर न्यूज़ट्रैक फैमिली की ओर से फराह खान को उनके जन्मदिन की अग्रिम शुभकामनाएं.