हैदराबाद गैंगरेप और हत्याकांड के आरोपियों के शवों को उनके परिजनों ने लेने से मना कर दिया है. लिहाजा अब तेलंगाना पुलिस सभी आरोपियों का अंतिम संस्कार कर सकती है.
डॉ दिशा के आरोपियों के शवों को एनकाउंटर स्थल से हटाया जा रहा है. शुक्रवार को तेलंगाना पुलिस ने डॉ दिशा के साथ गैंगरेप करने और उसकी हत्या करने के आरोपियों को मुठभेड़ में ढेर कर दिया था.
डॉ दिशा की बहन ने चारों आरोपियों के एनकाउंटर पर कहा कि उनकी बहन को न्याय मिल गया है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि डॉ दिशा के आरोपियों को जल्द सजा मिली है, जिसके चलते लोग जश्न मना रहे हैं.
अगर उनका एनकाउंटर नहीं होता, तो हम कोर्ट जाते. एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कोर्ट में न्याय मिलने में देरी होती. हालांकि हमको यकीन था कि कोर्ट से हमको न्याय मिलता.