भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने हैदराबाद में 27 वर्षीया डॉक्टर से दुष्कर्म करने और उसे जलाकर मार डालने की घटना को शर्मनाक बताया।

गाचीबाउली में नियमित मेडिकल चेकअप के बाद घर लौट रही पीड़िता के साथ बुधवार को सामूहिक दुष्कर्म किया गया और इसके बाद उसे जलाकर मार डाला गया। इस घृणित कार्य से पूरा देश स्तब्ध है।
सोशल मीडिया पर तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है और देश में महिला सुरक्षा का मामला एक बार फिर सुर्खियों में हैं। विराट ने ट्वीट में लिखा, ‘जो हैदराबाद में हुआ वह बेहद शर्मनाक है। यह समय है जब हम एक समाज के तौर पर आगे आएं और इस तरह की अमानवीय हरकतों को खत्म करें।’
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण, पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह, ऑलराउंडर इरफान पठान और ओपनर शिखर धवन ने भी इस घटना पर दुख जताते हुए दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal