दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर कई यात्रियों को बृहस्पतिवार परेशानी उठानी पड़ी। इन यात्रियों में हेमा मालिनी और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी शामिल थे।

बता दें कि बृहस्पतिवार को आईजीआई एयरपोर्ट पर चेकइन के वक्त बैग में पावर बैंक व अन्य चीजों के होने से बैगेज हैंडलिंग में काफी देरी हुई।
वीवीआईपी के ट्वीट के बाद सोशल मीडिया पर आईजीआई पर बैगेज हैंडलिंग सिस्टम खराब होने की बात चलनी शुरू हो गई। दरअसल, हवाई अड्डे पर मौजूद अधियाकियों ने इस बात से इनकार कर दिया है।
अधिकारियों के मुताबिक, लगातार चार दिन की छुट्टियों के वजह से बृहस्पतिवार को भारी संख्या में यात्री हवाई यात्रा के लिए एयरपोर्ट पहुंचे थे। कई ने अपने चेकइन बैगेज में पावर बैंक और अन्य प्रतिबंधित चीजें रख रखी थीं।
प्रतिबंधित चीजें के कारण सिस्टम ने ऐसे चेकइन बैगेज को रिजेक्ट करना चालू कर दिया था। जिस वजह से समस्या आई। बाद में एयरपोर्ट और एयरलाइंसकर्मी यात्रियों को पहले से ही चेकइन बैगेज से प्रतिबंधित चीजों को हटाने का निर्देश देने लगे।