झारखंड की 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना जारी है। शुरुआती रुझान में कांग्रेस गठबंधन बढ़त बनाती दिखाई दे रही है। इस बीच बैलेट पेपर्स की काउंटिंग में भाजपा को बड़ा झटका लगता दिख रहा है।
हालांकि दिग्गज नेताओं को शुरूआती रुझान में राहत मिलती दिख रही है। सूबे के सभी राजनीतिक दलों के बड़े चेहरे अपनी सीटों पर बढ़त बनाए हुए हैं।
सीएम रघुवर दास के साथ ही जेएमएम के हेमंत सोरेन को अपनी अपनी सीटों पर विपक्षी उम्मीदवारों से कड़ी टक्कर मिल रही है। वहीं धनबाद से बाबूलाल मरांडी भी अपनी सीट से आगे चल रहे हैं।
जेएमएम नेता हेमंत सोरेन दुमका और बरेहट सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। फिलहाल सोरेन दोनों सीटों से बढ़त बनाकर चल रहे हैं। पिछली बार उन्हें दुमका से हार का सामना करना पड़ा था वहीं बरेहट से उन्होंने जीत हासिल की थी।
भाजपा के सीएम रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर उनका मुकाबला बागी हुए पूर्व मंत्री और भाजपा नेता सरयू राय से है। राय इस सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं। इस सीट पर भी बेहद मामली अंतर से रघुवर सिंह फिलहाल आगे चल रहे हैं।