झारखंड में जेएमएम, कांग्रेस और आरजेडी के गठबंधन को बहुमत मिलने के बाद शपथग्रहण समारोह में कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों को निमंत्रण दिया गया. इस दौरान विपक्ष के नेताओं का जमावड़ा लगने की उम्मीद है. वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे भी इस लिस्ट में शामिल हैं लेकिन रांची में होने वाले हेमंत सोरेन के शपथग्रहण समारोह में उद्धव शामिल नहीं हो पाएंगे.
हेमंत सोरेन ने उद्धव ठाकरे को शपथग्रहण समारोह में बुलाया लेकिन ठाकरे ने ना जाने का फैसला किया है. माना जा रहा है कि झारखंड में शपथग्रहण समारोह के बहाने विपक्षी एकता का प्रदर्शन किया जाएगा, जिससे उद्धव ठाकरे ने दूरी बना ली है. इतना ही नहीं, एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार भी इस शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगे. शरद पवार का आज पनवेल में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है, इसमें वो शामिल होंगे.
रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी शपथग्रहण समारोह में शामिल नहीं हो रहे हैं. आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह रांची में हो रहे इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं.
बता दें कि हेमंत सोरेन आज झारखंड के सीएम पद की शपथ ले रहे हैं. राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू रांची के मोरहाबादी मैदान में आयोजित भव्य शपथ ग्रहण समारेाह में झामुमो के विधायक दल के नेता हेमंत सोरेन को मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. सूत्रों का कहना है कि 14 जनवरी को मकर संक्रांति के बाद यानी खरमास समाप्त हो जाने के बाद झारखंड मंत्रिमंडल का विस्तार किया जाएगा.