पाकिस्तानी सीनेट ने सैयद अली शाह गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान खिताब देने की बात कही. जिसमें कहा गया है कि उन्होंने जम्मू-कश्मीर में रहकर भारतीय फौजों और सरकारों के खिलाफ आवाज उठाई, जम्मू-कश्मीर के लोगों की आवाज बने.

पाकिस्तान के इस ऐलान पर भारत में रोष है. जम्मू-कश्मीर भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष रविंदर रैना ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है.
उन्होंने कहा कि हुर्रियत और पाकिस्तान एक ही हैं. यहां पर हुर्रियत के नेता पाकिस्तान के इशारों पर चलते हैं, जिनकी वजह से जम्मू-कश्मीर के निर्दोष लोग मारे जाते हैं.
सैयद अली शाह गिलानी को निशान-ए-पाकिस्तान से सम्मानित करने का प्रस्ताव पाकिस्तानी सीनेटर मुश्ताक अहमद ने पेश किया था, जो आसानी से पास हो गया.
अब पाकिस्तान की ओर से 5 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में एक स्पेशल सदन बुलाने की कोशिश है, ताकि अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया जा सके.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal