चीन की टेक कंपनी हुआवेई पर शिकंजा कसते हुए अमेरिका ने अपने फॉरेन डायरेक्ट प्रोडक्ट से जुड़े नियमों में बदलाव किया है। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने इसे चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का हिस्सा करार देते हुए कहा कि ट्रंप प्रशासन हुआवेई को चीनी सत्तारूढ़ पार्टी की निगरानी का अहम हिस्सा मानती है।
पोम्पियो ने इस फैसले का मकसद अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और देश के लोगों की प्राइवेसी बताई। इस क्रम में चीन के हुआवेई (Huawei) पर लगाए गए प्रतिबंधों को अमेरिका ने और बढ़ा दिया है।
इससे अब कंप्यूटर चिप और अन्य टेक्नोलॉजी तक हुआवेई की पहुंच को सीमित करना है। कॉमर्स डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी कर कहा कि दुनिया भर में हुआवेई की 38 सहयोगी कंपनियों को एनटाइटी लिस्ट में शुमार किया गया है।