ग्लोबल बाजार के लिए Xiaomi ने स्पेन में एक इवेंट के दौरान Mi 9T को लॉन्च कर दिया है. इस फोन के साथ-साथ कंपनी ने यूरोपियन बाजार में Mi Smart Band 4, Mi Electric Scooter Pro और Mi True Wireless Earphones भी पेश किए. जानते हैं.
Mi 9T के स्पेसिफिकेशन्स की तो Mi 9T में 6.39 इंच का फुल एचडी प्लस AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. यह क्रिस्टल 2.5D और गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन के साथ आता है. फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 730 SoC के साथ एड्रेनो 618 GPU मौजूद है. डिवाइस 6GB रैम और 64GB स्टोरेज वैरिएंट और 6GB रैम और 128GB स्टोरेज वैरिएंट के साथ आती है. Mi 9T में गेम टर्बो 2.0 भी बेहतर गेमिंग अनुभव के लिए उपलब्ध कराया गया है.
कंपनी ने फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 48MP प्राइमरी सेंसर, 8MP टेलीफोटो लेंस और अल्ट्रा-वाइड 13MP सेंसर मौजूद है. रियर कैमरा से 2x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम पिक्चर्स ली जा सकती हैं. ये रियर कैमरा AI पॉवर्ड हैं. इसमें बर्स्ट मोड, प्रोफेशनल मोड, AI हाई-रिजोल्यूशन मोड, AI स्टूडियो लाइटनिंग मोड और ऐसे कई फीचर्स दिए गए हैं. फ्रंट में, Mi 9T में 20MP पॉप-अप सेल्फी कैमरा दिया गया है. फ्रंट कैमरा में भी AI पॉवर्ड फीचर्स, जैसे की- AI पोर्ट्रेट मोड और AI सीन डिटेक्शन मोड आदि दिए गए हैं. Mi 9T में 4000mAh बैटरी के साथ 18W चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है. डिवाइस एंड्रॉइड 9.0 पाई MIUI 10 पर काम करेगी. जो इसको विशेष क्षमता प्रदान करता है.