हीरो एशिया कप 2025: टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं। हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ अभ्यास मैच भी खेल पाएंगे।
शनिवार सुबह मलेशिया की राष्ट्रीय हॉकी टीम प्रतिष्ठित हीरो एशिया कप राजगीर, बिहार 2025 में हिस्सा लेने के लिए राजगीर पहुंची। पिछली बार जकार्ता में हुए फाइनल में मलेशिया को कोरिया के हाथों 1-2 से हार झेलनी पड़ी थी। इस बार टीम खिताब जीतने के इरादे से उतरी है। टीम के कप्तान मरहान जलील ने आगमन पर उत्साह जताते हुए कहा कि राजगीर आकर बेहद खुशी हो रही है। हमारी तैयारियां मजबूत रही हैं और हम शानदार टूर्नामेंट की उम्मीद कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मेजबान भारत को हराना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने एफआईएच प्रो लीग में कई शीर्ष टीमों का सामना किया है और उनके पास बेहतरीन अनुभव है। जलील ने मौजूदा चैंपियन कोरिया को भी खतरनाक प्रतिद्वंद्वी बताया। उन्होंने कहा कि कोरिया बेहद मजबूत टीम है। इस साल हमने उनके खिलाफ खेला है और वे काफी फिट और तेज नजर आ रहे हैं। हमारा पहला लक्ष्य सुपर-4 में जगह बनाना है।
टीम के मुख्य कोच सरजीत कुंदन ने गर्मजोशी भरे स्वागत पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि सबसे पहले तो हम इस शानदार स्वागत के लिए आभारी हैं। हमें खुशी है कि हम समय से पहले यहां पहुंचे और कुछ अभ्यास मैच भी खेल पाएंगे। हमारी टीम युवा है और हमारा मुख्य लक्ष्य 2028 ओलंपिक व अगले साल के एशियाई खेलों की तैयारी करना है। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया और कोरिया का दौरा किया और अब सुल्तान अजलान शाह टूर्नामेंट भी खेलना है।
उन्होंने कहा कि यहां हमारा मकसद अच्छा प्रदर्शन करना है। हम इस प्रतियोगिता में दूसरी वरीयता प्राप्त टीम हैं और पदक जीतने का इरादा रखते हैं। गौरतलब है कि मलेशिया 29 अगस्त को टूर्नामेंट के उद्घाटन मुकाबले में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। मलेशिया पूल-बी में कोरिया, बांग्लादेश और चीनी ताइपे के साथ है, जबकि पूल-ए में भारत, जापान, चीन और कज़ाख़स्तान शामिल हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal