हिसार-वलसाड स्पेशल ट्रेन: त्योहारी सीजन में 20 दिन चलेगी साप्ताहिक ट्रेन

हरियाणा: त्योहारी सीजन में यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए रेलवे ने विशेष तैयारी की है। इसी के तहत रेलवे द्वारा हिसार-वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का संचालन 15 अक्तूबर से शुरू किया गया है जो पांच नवंबर तक कुल 20 दिन चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक बुधवार को हिसार से रवाना होगी ताकि त्योहारों के दौरान यात्रियों को घर आने-जाने में किसी तरह की असुविधा न हो।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाड़ी संख्या 04727 हिसार-वलसाड साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 15 अक्तूबर से पांच नवंबर तक (कुल 4 ट्रिप) हिसार से प्रत्येक बुधवार को दोपहर 12:05 बजे रवाना होगी और अगले दिन गुरुवार को सुबह 11:30 बजे वलसाड पहुंचेगी। वहीं गाड़ी संख्या 04728 वलसाड-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 16 अक्तूबर से 6 नवंबर तक (4 ट्रिप) वलसाड से प्रत्येक गुरुवार को दोपहर 2:50 बजे रवाना होकर शुक्रवार को दोपहर 2:05 बजे हिसार पहुंचेगी।

यह ट्रेन मार्ग में हांसी, भिवानी, चरखी दादरी, रेवाड़ी, नारनौल, नीमकाथाना, रींगस, फुलेरा, किशनगढ़, अजमेर, नसीराबाद, बिजयनगर, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, नीमच, मंदसौर, रतलाम, दाहोद, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत और नवसारी स्टेशनों पर ठहरेगी। इस स्पेशल ट्रेन में यात्रियों की सुविधा के लिए कुल 20 डिब्बे होंगे जिनमें एक फर्स्ट मय सेकंड एसी, एक सेकंड एसी, पांच थर्ड एसी, सात द्वितीय शयनयान, चार सामान्य श्रेणी के कोच और दो गार्ड डिब्बे शामिल हैं। रेलवे के अनुसार त्योहारों के दौरान बढ़े यात्री यातायात को देखते हुए यह व्यवस्था यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित करने के लिए की गई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com