हिसार: सेक्टर 16-17 के रेलवे ओवरब्रिज के पास रेलवे ट्रैक के साथ में मंगलवार को सुबह बड़वाली ढाणी के दिनेश कुमार (30) का शव पड़ा मिला। उसकी मौत नशे की ओवरडोज के कारण हुई है। शहर में 2 दिन में नशे की ओवरडोज से 2 मौतें हो गई हैं। रेलवे थाना पुलिस ने इस संबंध में इत्तेफाकिया कार्रवाई की है।
बड़वाली ढाणी का दिनेश कुमार सोमवार को दोपहर को घर से 50 रुपये और आधार कार्ड लेकर सिविल अस्पताल से दवा लाने की बात कहकर निकला था। वह बाद में घर नहीं लौटा। परिजनों ने उसे आसपास तलाशा, मगर कुछ पता नहीं चला। रेलवे थाना के एसआई वीरेंद्र कुमार ने मंगलवार को सुबह सूचना मिलने पर टीम समेत मौके पर जाकर अज्ञात युवक का शव कब्जे में लिया। शव के पास सिरिंज पड़ी थी। बाद में मृतक की पहचान बड़वाली ढाणी के दिनेश के तौर पर हुई।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal