हिसार जिले के डोगरान मौहल्ला में देर रात दो युवकों ने घर में घुसकर युवक की चाकू से वार कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर एचटीएम थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है। पुलिस ने मृतक दीपक की मां के बयान पर मुलतानी चौक निवासी पुनील और आशीष के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
मृतक की मां ने बताया कि बेटा दीपक तनेजा पहले दिल्ली में काम करता था। हार्ट में दिक्कत होने के कारण वह कुछ समय पहले वापस घर आ गया। यहां आने के बाद कपड़े की दुकान पर काम करता था। उन्होंने बताया कि रोजाना बेटा रात को खाना खाने के बाद घुमने के लिए जाता, लेकिन मंगलवार रात को वह सो गया। रात करीब एक बजे मुलतानी चौक निवासी पुनित और आशीष घर आए और दरवाजा खटखटाने लगे। आवाज सुनकर उसने दरवाजा खोला। दरवाजा खोलते ही पुनित और आशीष घर के अंदर जबदस्ती घुस गए और बोले की दीपक से बात करनी है। दोनों शराब के नशे में थे। पुनीत ने बेटे को पकड़ लिया और आशीष रसोई में गया और चाकू लेकर आया। उसके बाद दीपक के पेट में कई बार चाकू से हमला कर दिया। बाद में दोनों मौके से फरार हो गए। घायल हालत में बेटे को नागरिक अस्पताल लेकर आए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal