हरियाणा में आज कई जिलों में मौसम खराब बना हुआ है। कई जगहों पर तेज तो कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम गति से बारिश हो रही है। हिसार, फतेहाबाद और नारनौल में तेज बरसात हो रही है। हिसार में आज सुबह से रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है। रविवार शाम पांच बजे से आज सुबह 8:00 बजे तक शहर में 47 मिली मीटर बारिश दर्ज की जा चुकी है। बारिश से शहर में जगह-जगह जल भराव हो गया है जिससे लोगों को आवागम में परेशानी आ रही है।
इससे पहले रविवार शाम 7:00 बजे बारिश शुरू हुई। देर रात तक रुक रुक कर बारिश होती रही। इस दौरान जिले के हांसी, आदमपुर और नारनौंद में कहीं कहीं ओले भी गिरे। बारिश से रात के तापमान में काफी गिरावट आई और यह सामान्य से 3:30 डिग्री नीचे चला गया।