IPL 2020 की शुरुआत 19 सितंबर से हो रही है और क्रिकेट फैंस को इसके शुरू होने का इंतजार बेसब्री से है। एक बार फिर से फटाफट क्रिकेट का रोमांच अपने चरम पर होगा और बल्लेबाजों के चौके व छक्के जमकर दिखने वाले हैं। यूएई में खेले जाने वाले इस लीग की शुरुआत से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान व कमेंटेटर रमीज राजा ने एक बेहद चौंकाने वाली बात कही है। उन्होंने कहा कि इस बार यूएई में हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड जैसे तूफानी बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो सकती है।

रमीज राजा ने यूट्यूब चैनल के जरिए अपनी ये बातें सामने रखी और उन्होंने कहा कि इस बार यूएई में आयोजित होने वाले इस लीग में उस टीम को ज्यादा फायदा होगा जिनके पास अच्छे स्पिनर हैं। रमीज के मुताबिक जिस टीम के पास स्तरीय स्पिनर होंगे उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा होगा। वहीं उन्होंने ये भी कहा कि इस बार यूएई में बड़े शॉट्स खेलने वाले बल्लेबाजों को रन बनाने में परेशानी हो सकती है।
राजा के मुताबिक हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड व क्रिस लिन जैसे बल्लेबाजों को रन बनाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना होगा। हार्दिक के बारे में उन्होंने कहा कि वो स्पिन के खिलाफ अच्छे हैं, लेकिन उन्हें भी परेशानी हो सकती है।
राजा ने कहा कि यूएई में गर्मी काफी होगी और वहां पर तेज गेंदबाजों को दिक्कत हो सकती है ऐसे में टीमें अलग रणनीति के साथ मैदान पर उतर सकती हैं। उन्होंने कहा कि हमें अलग तरह की टीम चयन देखने को मिल सकते हैं। तेज गेंदबाजों की परेशानी को देखते हुए प्लेइंग इलेवन में काफी कुछ अलग देखने को मिल सकता है। आपको बता दें कि आइपीएल की शुरुआत 19 सितंबर से होगी और इसका समापन 10 नवंबर को होगा। आइपीएल के 13वें सीजन का ओपनिंग मैच मुंबई इंडियंस व चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal