गोंडा। उत्तरप्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के नकहरा गांव के पास घाघरा नदी पर बना एल्गिन चसड्डी तटबंध तथा रिंग बांध के टूटकर नदी में समा जाने से 38 गांव नदी में डूब गए हैं। बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने सेना बुला ली है। बाढ़ से आसपास के 72 गांव प्रभावित हुए हैं, जिसमे करीब 38 गांव जलमग्न हो गए हैं।
उप जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्र ने मंगलवार को बताया कि घाघरा नदी पर बना ऐल्गिन चसड्डी तटबंध तथा रिंग बांध टूटकर नदी में समा गया है। बाढ़ की विभीषिका से निपटने के लिए सेना बुलाकर राष्ट्रीय आपदा मोचन बल, पीएसी और गोताखोरों को जवानों के साथ लगाया गया है। 50 से अधिक गांवों के लोगों का सुरक्षित जगहों पर पहुचाया गया है।
उन्होंने बताया कि पानी से घिरे गांवों में फंसे ग्रामीण परिवारों को मोटरबोट तथा नाव के सहारे सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। इसके अतिरिक्त शिविरों, रैनबसेरों में खानपान, चिकित्सा, मैटरनिटी, मवेशियों के चारे के साथ अस्थाई तौर पर शिक्षण कार्य भी कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि खेतों में पानी भरने से हुए नुकसान का आकलन कराया जा रहा है। (वार्ता)
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
