तुर्की के कोरुम में रहने वाली 22 साल की सोफी अकिस अपने पति के साथ छुट्टी मनाने मोरक्को गई हुई थीं। इसी दौरान उन्होंने मेहंदी लगवाने का फैसला किया। लेकिन ये उसकी बड़ी भूल साबित हुई। ब्लैक हीना से उन्हें रिएक्शन हो गया, जिससे उनके हाथों में फोड़े हो गए। मेहंदी ने हाथों का किया ये हाल…
-मेहंदी लगवाने से पहले सोफी ने स्किन टेस्ट भी करवाया, ताकि ये पता चल जाए कि कहीं उन्हें इससे कोई रिएक्शन तो नहीं होगा।
-टेस्ट क्लियर करने के बाद ही सोफी मेहंदी लगवाने मार्केट गईं, लेकिन शॉप में इसके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे थे, इसलिए उन्होंने सड़क के किनारे से ही कम पैसों में मेहंदी लगवा लिया। इसके लिए सोफी ने मात्र 332 रुपए खर्च किए।
-मेहंदी लगवाने के कुछ ही देर बाद सोफी के हाथों में खुजली होने लगी। जो धीरे-धीरे बढ़ती ही चली गई।
-मोरोक्को से कुछ दवाइयां खाकर सोफी वापस तुर्की आ गईं, जहां उन्होंने प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाया।
-मेहंदी लगवाने के 11 दिन बाद भी सोफी के हाथों में जलन हो ही रही है।
-टेस्ट क्लियर करने के बाद ही सोफी मेहंदी लगवाने मार्केट गईं, लेकिन शॉप में इसके लिए ज्यादा पैसे देने पड़ रहे थे, इसलिए उन्होंने सड़क के किनारे से ही कम पैसों में मेहंदी लगवा लिया। इसके लिए सोफी ने मात्र 332 रुपए खर्च किए।
-मेहंदी लगवाने के कुछ ही देर बाद सोफी के हाथों में खुजली होने लगी। जो धीरे-धीरे बढ़ती ही चली गई।
-मोरोक्को से कुछ दवाइयां खाकर सोफी वापस तुर्की आ गईं, जहां उन्होंने प्रॉपर ट्रीटमेंट करवाया।
-मेहंदी लगवाने के 11 दिन बाद भी सोफी के हाथों में जलन हो ही रही है।
यह भी पढ़े: अभी अभी: पीएम मोदी की हुई सबसे बड़ी जीत: केजरीवाल की छिनेगी सत्ता, बनेगी बीजेपी
ब्लैक हीना में होता है केमिकल्स का इस्तेमाल
-दरअसल, सोफी के हाथों में ब्राउन की जगह ब्लैक हीना लगाया गया था।
-ब्लैक हीना में paraphenylenediamine (PPD) नाम का केमिकल मिलाया जाता है। UK में जहां इसपर बैन लगा है, वहीं यूरोप और अमेरिका में इसके इस्तेमाल पर स्ट्रिक्ट कंट्रोल है।
-दरअसल, सोफी के हाथों में ब्राउन की जगह ब्लैक हीना लगाया गया था।
-ब्लैक हीना में paraphenylenediamine (PPD) नाम का केमिकल मिलाया जाता है। UK में जहां इसपर बैन लगा है, वहीं यूरोप और अमेरिका में इसके इस्तेमाल पर स्ट्रिक्ट कंट्रोल है।
यह भी पढ़े: अभी अभी: बुलंदशहर में भड़की हिंसा मचा भारी हड़कम्प, सीएम योगी ने भेजी पूरी फोर्स
लोगों को अवेयर करने के लिए सोफी ने शेयर की फोटो
-सोफी ने अपने हाथों की फोटोज सोशल अकाउंट पर शेयर की है।
-उन्होंने लोगों को पोस्ट में अवेयर भी किया है। साथ ही ब्लैक हीना के साइड इफेक्ट्स भी बताए।