हिना खान के सितारे इन दिनों बुलंदी पर चल रहे हैं. उनके हिस्से में एक के बाद एक कई बड़ी कामयाबियां आती जा रही हैं. अब हिना के हिस्से में जल्द एक और सफलता जुड़ने वाली है. हिना ‘कान्स फिल्म फेस्टिवल’ में रेड कार्पेट पर चलती नजर आएंगी. फिल्म फेस्टिवल के 72 वें संस्करण में रेड कार्पेट पर चलेंगी वहीं इसमें वो एक वक्ता भी होंगी.
![](https://livehalchal.com/wp-content/uploads/2019/05/2018_11image_19_50_354481380hina-khan-ll-600x330.jpg)