सोमवार के कारोबारी सत्र में शेयर बाजार हल्की बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सुबह शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी। इस तेजी को बरकरार रखकर बाजार में कारोबार हुआ है। आज सेंसेक्स 49 अंक और निफ्टी 21 अंक की तेजी के साथ बंद हुआ है। वहीं डॉलर के मुकाबले रुपया में भी हल्की तेजी देखने को मिली।
4 मार्च 2024 (सोमवार) को शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली थी। आज सुबह दोनों सूचकांक हरे निशान पर खुले थे और पूरे दिन शेयर बाजार में हल्की तेजी देखने को मिली है।
आज सेंसेक्स 49.90 अंक या 0.07 फीसदी की तेजी के साथ 73,856.05 अंक पर पहुंच गया। निफ्टी भी 21.90 अंक या 0.10 प्रतिशत की बढ़त हासिल करके 22,400.30 अंक पर बंद हुआ।
आज बैंकिंग, पावर, इन्फ्रा और फार्मा सेक्टर में तेजी आई, जबकि आईटी, मेटल, एफएमसीजी और ऑटोमोबाइल सेक्टर में दबाव देखने को मिला।
टॉप गेनर और लूजर स्टॉक
निफ्टी पर एनटीपीसी, एचडीएफसी लाइफ और पावर ग्रिड के शेयर में तेजी देखने को मिली थी, जबकि जेएसडब्ल्यू स्टील, आयशर मोटर्स और एमएंडएम के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal