हरियाणा में फरीदाबाद-पलवल के बीच एक रेलवे स्टेशन पर हैदराबाद-नई दिल्ली तेलंगाना एक्सप्रेस के पहियों में आग लग गई. शुक्र की बात यह रही की आग लगने के बाद भी कोई यात्री हताहत नहीं हुआ. इस बात की जानकारी अग्निशमन अधिकारियों ने दी.

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 12723 में सुबह लगभग 7.43 बजे असौती स्टेशन पर आग लगने की खबर आई, जिसके बाद अग्निशमन दल की कई गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना कर दी गईं.
अधिकारी ने बताया कि ट्रेन असौती स्टेशन से गुजर चुकी थी लेकिन इसे बल्लभगढ़ से पहले रुकना पड़ा. भारी धुएं के कारण ट्रैक पर ट्रैक पर आवागमन भी रोक दिया गया. अधिकारी ने कहा कि आग नौवें कोट के पहियों की ब्रेक बाइंडिंग में लग गई थी.
धुंआ छंटने के बाद ट्रेनों परिचालन फिर से शुरू कर दिया गया. आग लगने के कारण कोच से सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया. यात्रियों को बाहर निकालने में मौके पर मौजूद ग्रामिणों ने बड़ी भूमिका निभाई.
देखते ही देखते आग ने तीन डिब्बों को अपनी चपेट में ले लिया. आग बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई. घटना सुबह करीब 7.45 बजे की है. यह ट्रेन सुबह 8.30 बजे दिल्ली पहुंचती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal