लोगों ने कमेंट करते हुए लिखा कि अब तो यहां से भी उम्मीद खत्म। सावित्री जिंदल, गौतम सरदाना, तरुण जैन पहले ही साथ छोड़ चुके।
पूर्व राज्यसभा सदस्य सुभाष चंद्रा का सोशल मीडिया पर किया गया पोस्ट मंगलवार को वायरल हो गया। वायरल पोस्ट में वे मंत्री कमल गुप्ता को मदद देने से इन्कार कर रहे हैं। करीब दस लाइन के इस पोस्ट में उन्होंने डॉ. कमल गुप्ता से हुई बातचीत का सारांश डाला है । इस पोस्ट को लेकर लोग कई तरह के सवाल उठा रहे हैं।
यह पोस्ट हो रहा वायरल
हरियाणा विधानसभा के लिए हिसार से भाजपा प्रत्याशी से तीन दिन पहले फोन पर हुआ वार्तालाप।
कमल गुप्ता -भाई साहब सादर प्रणाम और बधाई
सुभाष चंद्रा : किस बात की बधाई गुप्ता जी
कमल : आपके छोटे भाई को टिकट मिलने की
सुभाष : क्या छोटा भाई 5 साल बाद फोन करता है , कम से कम तीज त्योहार पर ताे फोन करता है?
कमल : इसलिए आपका आशीर्वाद चाहिए
सुभाष : इस बार तो मेरा आशीर्वाद नहीं मिलेगा , क्योंकि हिसार की जनता आपसे नाराज है।