हरियाणा: सीएम सैनी पहुंचे ज्योतिसर, पूजन कर किया हवन

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सोमवार को गीता स्थली ज्योतिसर पहुंचे। यहां पहुंच कर मुख्यमंत्री ने पवित्र ग्रंथ गीता का पूजन किया और हवन यज्ञ में आहुति डाली। इस मौके पर उनके साथ पूर्व राज्य मंत्री सुभाष सुधा, भाजपा के जिला अध्यक्ष तिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।

आज गीता जयंती के उपलक्ष्य में धर्मनगरी के केशव पार्क में वैश्विक गीता पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें जिला के 21 हजार स्कूली बच्चे शामिल हुए। एक साथ गीता पाठ से पूरी धर्मनगरी गीतामयी हो उठी। सुबह से ही गीता के श्लोक गूंजने लगे थे।

कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नायब सैनी मुख्यातिथि रहे, जिन्होंने आह्वान किया कि हमें गीता को अपने जीवन में धारण करना होगा। गीता ही जीवन है और इसी में हमारे सरल जीवन की राह है। गीता में हर समस्या का समाधान है। वर्तमान हालात में गीता की प्रासंगिता और भी बढ़ जाती है।

वैश्विक गीता पाठ के दौरान स्कूली बच्चों में खास उत्साह बना रहा। विशेष वर्दी में पहुंचे बच्चे गीता पाठ में भागीदारी कर गदगद दिखाई दिए। वहीं गीता मनीषी स्वामी ज्ञानांदन ने गीता की महत्ता पर प्रकाश डाला और कहा कि हमारा जीवन गीता के बिना बेकार है। गीता को धारण कर हम बड़ी से बड़ी मुश्किल भी पार कर सकते हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com