हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन, 19 को मतदान

नए साल में 19 जनवरी को प्रस्तावित हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव के तहत शनिवार को नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन है। इस प्रक्रिया के तहत कैथल व चीका के एसडीएम कार्यालय और सीवन में नायब तहसीलदार कार्यालय में नामांकन दाखिल किए गए। बता दें कि जिले में चुनाव के तहत तीन वार्ड बनाएं गए हैं।

इसमें गुहला, कैथल और कांगथली वार्ड शामिल हैं। सीवन बीडीपीओ कार्यालय में दोपहर दो बजे तक कांगथली वार्ड नंबर 21 से चार उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किए। इस वार्ड से गुरमीत कांबोज, गज्जन सिंह, जरनैल सिंह, हरभजन सिंह ने चुनाव मैदान में उतरने के लिए अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं। वहीं, कैथल वार्ड नंबर 22 से भी छह उम्मीदवारों ने अपने नामांकन दाखिल किए गए हैं।

इसमें गुरचरण सिंह, सतेंद्र सिंह रसीदा, बलदेव सिंह हाबड़ी, सतेंद्र सिंह हुडा सहित दो अन्य उम्मीदवार शामिल है। गुहला और कैथल एसडीएम कार्यालय में नामांकन करने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ जुटी। पूरे जिले में कितने नामांकन हुए। इसकी पूरी सूची दोपहर साढ़े तीन बजे के बाद जारी हो जाएगी। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद तीन जनवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे।

ईवीएम से होना है मतदान
चुनाव आयोग के अनुसार उम्मीदवारों को तीन जनवरी को चुनाव निशान आवंटित किए जाएंगे। मतदान प्रक्रिया 19 जनवरी को होगी और इस बार ईवीएम से मतदान कराया जाएगा। चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस चुनाव को सिख समुदाय के धार्मिक और प्रशासनिक अधिकारों के लिए अहम माना जा रहा है। यह चुनाव सिख समुदाय के लिए धार्मिक और सामाजिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। उम्मीदवारों के नामांकन के साथ ही चुनावी सरगर्मी तेज हो गई है।

चुनावी मैदान में पांच पार्टियां
गुरुद्वारा संघर्ष कमेटी हरियाणा (जसबीर भाटी ग्रुप)
हरियाणा सिख पंथक दल (अकाली ग्रुप)
पंथक दल हरियाणा (झिंडा ग्रुप)
सिख समाज (नलवी ग्रुप)
शिरोमणि अकाली दल आजाद (दादूवाल ग्रुप)

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com