हरियाणा विधानसभा: विधायक दादा गाैतम की सरकार से मांग, शादी के लिए मां-बाप की परमिशन जरूरी करो

हरियाणा विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू हो गई है। मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और विधायक एमएलए हाॅस्टल से साइकिल चलाकर विधानसभा पहुंचे।

प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक शीशपाल केहरवाला ने बीपीएल परिवारों के राशन कार्ड काटे जाने का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि एक साल में आठ लाख राशनकार्ड बनाए गए और चुनाव के बाद नौ लाख राशनकार्ड काट दिए गए। यह बीपीएल वोट घोटाला है। इस कारण सदन में हंगामा होने लगा। पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने इसका जवाब दिया। उन्होंने कहा कि सर्वे के आधार पर नाम काटे गए।

शून्य काल में विधायक दादा गौतम ने कहा कि सरकार ऐसा कानून बनाए जिसमें लड़के-लड़कियों को शादी करने के लिए मां-बाप से परमिशन लेना जरूरी हो। आज हर घर में बड़ी समस्या है। घर से लड़के-लड़की भाग जाते हैं और दुखी होकर मां बाप खुदकुशी कर लेते हैं।

शून्य काल में कलानौर से कांग्रेस विधायक शकुंतला खटक ने कहा कि 2014 से लेकर अब तक मैं अपनी समस्याएं रख रही है, मगर समस्या अभी तक हल नहीं हुई है। सरकार घोषणाएं तो करती है, लेकिन पूरी नहीं करती।

हरियाणा कैबिनेट की बैठक 28 को
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में हरियाणा कैबिनेट की बैठक 28 अगस्त को सुबह 11 बजे हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ की चौथी मंजिल पर होगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com