धुंध का मौसम शुरू होने वाला है, लेकिन रोडवेज की बसें बिना फॉग लाइट के सड़कों पर दौड़ रही हैं। यह स्थिति आने वाले दिनों में बड़े हादसों का कारण बन सकती है, जो विभाग की लापरवाही को दिखा रही है। जिले में चल रही अधिकांश रोडवेज बसों से फॉग लाइटें गायब हैं। फिलहाल रोडवेज डिपो की ओर से बसों पर रिफलेक्ट टेप जरूर लगाई गई है, लेकिन विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ रिफलेक्ट टेप धुंध में हादसे रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है।
धुंध में छोटे वाहन, बाइक सवार और पैदल चलने वाले दिखाई नहीं देते। ऐसे में फॉग लाइटें पीली रोशनी के साथ सड़क पर बेहतर विजिबिलिटी देती हैं और समय रहते सामने आ रहे वाहन या व्यक्ति का पता चल जाता है।
कई बसों में बल्ब की सुविधा
रोडवेज विभाग का कहना है कि आधुनिक बसों में फॉग लाइट के स्थान पर बल्ब लगाने का इंतजाम होता है, जिसमें पीली रोशनी का बल्ब लगा दिया जाता है, कुछ पुरानी बसें बिना फॉग लाइट ही सड़क पर दौड़ रही हैं। धुंध बढ़ने पर चालकों को हेडलाइट बंद करके सिर्फ पार्किंग लाइट जलानी पड़ती है, क्योंकि सफेद रोशनी घनी धुंध में नजर आना कम कर देती है।
दूसरे सप्ताह से धुंध पड़ने की संभावना
मौसम विभाग की मानें तो दिसंबर के दूसरे सप्ताह से जिले में घनी धुंध की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में दृश्यता काफी कम रहेगी और इस दौरान वाहनों में फॉग लाइटों का होना बेहद जरूरी है। हालांकि, रोडवेज की कई बसों में यह सुविधा उपलब्ध ही नहीं है। कुछ बसों की फॉग लाइटें टूट चुकी हैं और बदलवाने के इंतजार में हैं, जबकि कई बसों में फॉग लाइटें लगी ही नहीं हैं।
अधिकारी के अनुसार
अधिकांश बसों में फॉग लाइट लगवा दी गई हैं। नई बसों में ये लाइटें पहले से ही लगी हुई आती हैं। सभी बसों में रिफ्लेक्टर टेप लगा दिए गए है। जल्द ही हमें और फॉग लाइटें मिल जाएंगी, जिसके बाद सभी बसों में ये सुविधा उपलब्ध करवा दी जाएगी। एक सप्ताह में सभी बसों में पीली लाइट लगा दी जाएंगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal