हरियाणा में सीएम सैनी ने इंजीनियरों पर की कार्रवाई, जानें क्या है वजह

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने ‘म्हारी सड़क ऐप’ पर आई शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त रुख अपनाया है। मुख्यमंत्री ने उन शिकायतों को बिना समाधान के बंद करने और अधूरी शिकायतों को हल बताया जाने पर 19 कार्यकारी अभियंताओं (एक्जीक्यूटिव इंजीनियरों) के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं। यह कार्रवाई विभिन्न विभागों से जुड़े अधिकारियों पर की गई है, जिनमें पीडब्ल्यूडी के 2, हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड (HSAMB) के 6, एचएसआईआईडीसी के 2, जिला परिषद का 1, शहरी स्थानीय निकाय विभाग (ULB) के 5 और एसएसवीपी के 3 इंजीनियर शामिल हैं।

सीएम सैनी ने यह निर्देश चंडीगढ़ में ‘म्हारी सड़क ऐप’ पर दर्ज शिकायतों की समीक्षा बैठक के दौरान दिए। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता द्वारा ऐप पर भेजी गई सड़क से जुड़ी शिकायतों का समाधान धरातल पर स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए। किसी भी शिकायत को केवल कागजों पर निपटाने के बजाय वास्तविक रूप से निपटाया जाए, और समाधान होने के बाद ही शिकायत को बंद किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यदि किसी अधिकारी ने बिना समाधान के शिकायत बंद की, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि ‘म्हारी सड़क ऐप’ का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है, इसलिए किसी भी शिकायत का निपटारा तय समय सीमा में होना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि जो ठेकेदार समय पर काम नहीं कर रहे हैं या शिकायतों को नजरअंदाज कर रहे हैं, उनके खिलाफ भी विभाग कार्रवाई करें। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि प्रदेश की सड़कों पर सफेद पट्टी और साइन बोर्ड लगवाने का काम जल्द से जल्द पूरा किया जाए।

सीएम सैनी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि राज्य में सड़क से जुड़ी हर समस्या का समाधान जनता की संतुष्टि के साथ किया जाए। ‘म्हारी सड़क ऐप’ को एक पारदर्शी और जवाबदेह व्यवस्था के रूप में स्थापित करने के लिए यह कार्रवाई एक मजबूत संदेश है कि लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com