हरियाणा में पटवारियों का तहसील मुख्यालयों का प्रदर्शन जारी है। नए पटवारियों को वेतन दिलाने और प्रशिक्षण की अवधि 1 वर्ष करने की मांग को लेकर पटवारी प्रदर्शन कर रहे हैं। फिलहाल पटवारी सभी कार्यों से दूर हैं। गिरदावरी भी नहीं कर रहे।
द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा ने बताया कि यदि कोई प्रमाण पत्र बनवाने आ रहा है तो उस पर पटवारी अपने हस्ताक्षर कर रहे हैं लेकिन तहसीलों से जुड़े दूसरे कार्यों से पटवारी पूरी तरह से दूर हैं।
द रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के राज्य प्रधान जयबीर चहल और राज्य महासचिव सन्नी दहिया ने बताया कि इसी वर्ष जनवरी से नए 2605 पटवारी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पंचकूला में पटवारियों के राज्यस्तरीय सम्मेलन में जनवरी माह में आश्वासन दिया था कि नए पटवारियों को मानदेय के बजाय प्रशिक्षण वाले दिन से ही वेतन दिया जाएगा। प्रशिक्षण की अवधि को डेढ़ वर्ष से घटाकर एक वर्ष करने की घोषणा की गई थी।
राज्य प्रधान चहल ने बताया कि अभी तक नए पटवारियों को मानदेय दिया जा रहा है, दूसरी घोषणाओं पर काम नहीं हुआ। यह भी चेतावनी दी है कि पटवारी की मांगों को तुरंत नहीं माना गया तो जल्द ही किसी बड़े आंदोलन का निर्णय लिया जा सकता है।