हरियाणा सरकार प्रदेश में प्राकृतिक गैस अवसंरचना के विकास में तेजी लाने के उद्देश्य से एक आधुनिक और निवेशक हितैषी सिटी गैस वितरण (सी.जी.डी.) नीति लागू करने की तैयारी कर रही है। उद्योग एवं वाणिज्य विभाग तथा अन्य संबंधित विभागों के साथ एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने अधिकारियों को पैट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस विनियामक बोर्ड से प्राप्त सुझावों को इस नीति में शामिल करने के निर्देश दिए ताकि नई नीति राष्ट्रीय मानकों और उद्योग की आवश्यकताओं के अनुरूप हो।
मुख्य सचिव ने विश्वास व्यक्त किया कि नई सी.जी.डी. पॉलिसी से हरियाणा की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती मिलेगी, ईज ऑफ डूइंग बिजनैस को बढ़ावा मिलेगा और स्वच्छ एवं सतत ऊर्जा अवसंरचन के क्षेत्र में हरियाणा देश के अग्रणी राज्यों में शुमार होगा। प्रस्तावित सी.जी.डी. पॉलिसी से प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और वितरण नैटवर्क में सार्वजनिक और निजी क्षेत्र से निवेश के नए अवसर खुलने की उम्मीद है। मुख्य सचिव ने कहा कि इस नीति से पाइपलाइन अवसंरचना के निर्माण के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होगा। इससे निष्पक्ष प्रतिस्पधा सुनिश्चित होगी तथा पहुंच औ सुरक्षा से जुड़े उपभोक्ता हितों क भी पूरा ध्यान रखा जाएगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal