हरियाणा के रेवाड़ी में बावल मार्ग पर सुठाना गांव में ओवरस्पीड स्कॉर्पियो के सामने गाय आने से दर्दनाक हादसा हो गया। गाय के सामने आने से अनियंत्रित होकर गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई और दो पलटी खाकर स्कूल की ओर चली गई। गनीमत रही कि हादसे में जान-माल का नुकसान नहीं हुआ।
चिराड़ा गांव निवासी पूर्व सैनिक कुलदीप शुक्रवार को बच्चों के कॉलेज जा रहा था। जब सुठाना गांव में स्कूल के पास पहुंचा तो अचानक गया सामने आ गई। गाय को बचाने के चक्कर में गाड़ी डिवाइडर पर चढ़ गई। डिवाइड पर चढ़ने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और दो पलटी खाकर स्कूल की ओर चली गई। हादसे में स्कॉर्पियो स्वार सुरक्षित निकल गए।
घटना के बाद सुठाना गांव के लोग बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने बताया कि यहां से तेज स्पीड से वाहन आते हैं। बच्चों का स्कूल होने की वजह से हादसों के भय रहता है। वहीं पड़ोस में ही 400 लोगों की आबादी रहती है, जो सड़क क्रॉस कर दूसरी ओर जाते हैं। कसोला थाना पुलिस के पास हादसे को लेकर कोई शिकायत नहीं पहुंची। पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
