हरियाणा में गर्मी का कहर: हिसार में 44 डिग्री पर पहुंचा तापमान, दिनभर गर्म हवा से झुलसे लोग

हरियाणा में गर्मी का प्रकाेप बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ना शुरू हो गई है। दिन के समय शहर के कुछ हिस्सों में लाेगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा।

आंधी-बारिश के कारण कई दिन की राहत के बाद शनिवार को सूर्य देव ने फिर से लोगों के पसीने छुड़ा दिए। दिन का तापमान 44 डिग्री पहुंचने से लोगों को झुलसाने वाली तपिश का सामना करना पड़ा। यह तापमान सामान्य से 2.2 डिग्री अधिक रहा। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन तक गर्मी से राहत के आसार नहीं हैं।

इस महीने में अब तकतीन बार बारिश होने से लोगों को लू का अहसास नहीं हो रहा था। तापमान सामान्य से नीचे पहुंच गया था, लेकिन दूसरा पखवाड़ा शुरू होते ही गर्मी प्रचंड रूप धारण करने लगी है। एचएयू के मौसम विशेषज्ञ डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि रेगिस्तान की शुष्क और गर्म हवाओं से सम्पूर्ण इलाके में अब लगातार तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

शनिवार को कहीं-कहीं आंशिक बादलवाही भी देखने को मिली लेकिन गर्मी से राहत नहीं मिल सकी। हिसार में मई में पहली बार तापमान 44 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। न्यूनतम तापमान भी 27.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस ज्यादा है। मौसम विभाग के अनुसार अगले चार दिन में तापमान 44 से 45 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

अब बढ़ेगी बिजली की खपत
गर्मी का प्रकाेप बढ़ते ही बिजली की खपत भी बढ़ना शुरू हो गई है। दिन के समय शहर के कुछ हिस्सों में लाेगों को बिजली कटौती का सामना करना पड़ा। हिसार सर्कल में फिलहाल बिजली की खपत 90 से 95 लाख यूनिट के बीच चल रही है। तापमान बढ़ने से यह रिकॉर्ड स्तर पर 125 लाख तक पहुंच जाती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com