उत्तरी क्षेत्र से आ रही बर्फीली हवा के कारण पूरे प्रदेश में हाड़ कंपा देने वाली सूखी ठंड पड़ने लगी है। दिसंबर के आखिरी सप्ताह जितनी सर्दी पहले सप्ताह में पड़ रही है। पिछले चार साल के मुकाबले इस साल दिसंबर का पहला सप्ताह सबसे ठंडा है। शुक्रवार को अंबाला को छोड़ कर सभी जिलों का न्यूनतम तापमान शिमला से कम रहा। शिमला का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री दर्ज किया गया। महेंद्रगढ़ की रात प्रदेश में सबसे ठंडी रही। यहां न्यूनतम तापमान सबसे कम 3.5 और हिसार में 3.7 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विशेषज्ञ डाॅ. चंद्रमोहन के मुताबिक इस बार लंबे समय तक रही रिकॉर्ड तोड़ बारिश का असर न्यूनतम तापमान में गिरावट के रूप में दिख रहा है। यही वजह है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में ही कड़ाके की सर्दी शुरू हो गई है। पिछले साल की बात करें तो हिसार में 4 दिसंबर की रात न्यूनतम तापमान 6 डिग्री था। इस बार यह 3.7 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। नारनौल में न्यूनतम तापमान 3.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो कि सामान्य से 4.3 डिग्री सेल्सियस कम है। महेंद्रगढ़ जिले में कोल्ड वेव ( शीतलहर) और कोल्ड डे (शीत दिवस) की स्थिति बनी हुई है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal