हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, और नागरिक उड्डयन मंत्री विपुल गोयल ने रविवार वाराणसी स्थित एनटीपीसी के हरित कोयला परियोजना प्लांट का विभागीय अधिकारियों के साथ दौरा किया। उन्होंने बताया कि सीएम सैनी जी के नेतृत्व में हरियाणा हर दिन नई उपलब्धियां हासिल कर रहा है और अब कचरे से हरित कोयला उत्पादन की योजना भी धरातल पर तेजी से उतरेगी। वहीं विपुल गोयल ने बताया कि गुरुग्राम और फरीदाबाद में हरित कोयला संयंत्रों की स्थापना के लिए एनटीपीसी के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल की उपस्थिति में 20 जुलाई 2024 को हस्ताक्षरित किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस परियोजना को फरीदाबाद और गुरुग्राम में प्राथमिकता दी जा रही है। इन शहरों में प्रतिदिन उत्पन्न होने वाले ठोस कचरे का उपयोग कर 400–500 टन हरित कोयले का उत्पादन किया जाएगा। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि यह परियोजना पीएम मोदी जी के स्वच्छ भारत – स्वच्छ ऊर्जा के विज़न को साकार करने की दिशा में हरियाणा का एक ऐतिहासिक कदम सिद्ध होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal