मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने हिसार शहर के लिए एक महत्वपूर्ण परियोजना को मंजूरी दे दी है। हिसार-राजगढ़ रोड (एन.एच.-52) से शुरू होकर हिसार-दिल्ली रोड (एन.एच.-9) को पार करते हुए हिसार-कैथल रोड (एन.एच.-52) तक जाने वाले हिसार बाईपास के निर्माण प्रस्ताव को दी गई है।
बाईपास की लंबाई लगभग 41 किलोमीटर होगी और इसकी कुल लागत लगभग 1900 करोड़ रुपए आंकी गई है। परियोजना में भूमि अधिग्रहण पर करीब 1 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे। यह परियोजना भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एन.ए.एच.आई.) के सहयोग से क्रियान्वित की जाएगी। इस बाईपास के निर्माण से यातायात सुविधा में बढ़ोतरी होगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal