नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने देशभर में टोल दरों में बढ़ोतरी कर दी है। हरियाणा में नेशनल हाईवे पर लगने वाले सभी टोल महंगे हो गए। टोल की दरों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी की गई है। यह कीमतें 1 अप्रैल से लागू होनी थी लेकिन चुनाव के चलते इस बढ़ोतरी को टाल दिया गया था।
बताया जा रहा है कि टोल की बढ़ी कीमतों का असर वाहन चालकों पर तो पड़ेगा ही साथ ही इससे परिवहन भाड़े पर भी असर पड़ेगा। इससे अन्य वस्तुओं के दाम भी प्रभावित हो सकते हैं। जिस तरह देश में सड़कों का जाल बिछाया गया है। उस हिसाब से सरकार टोल के जरिए लागत वसूल करती है। हर टोल पर हर साल कर संग्रह बढ़ता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal