हरियाणा में 69300 से अधिक गरीब परिवारों को मिलेगा आवास

हरियाणा में एक लाख से अधिक गरीबों को प्लांट और आवास देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से योजना संचालित की जा रही है। वहीं दूसरी तरफ ग्रामीण विकास मंत्रालय की तरफ से हरियाणा में 69300 से अधिक घरों का लक्ष्य तय हो चुका है। प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना-0.2 में आवास दिए जाएंगे।

हालांकि केंद्र की स्कीम का मानक 1.20 लाख रुपए तक के बीपीएल परिवार शामिल होंगे। राज्य में 2016-17 से 2021-22 तक 29,401 आवासों का टारगेट रखा था। 29,393 स्वीकृत हुए। 28,789 आवास का काम पूरा हो चुका है, लेकिन अभी 604 आवास पूरे नहीं किए गए हैं। लोगों को 396.50 करोड़ रुपए दिए गए हैं।

चालू वित्त वर्ष में केंद्र ने 69,325 आवास का लक्ष्य रखा है, इनकी मंजूरी के लिए 31 मार्च तक का समय दिया है। मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार लाभार्थियों की पहचान करने के लिए राज्य सरकार ने सर्वे के लिए आवास पोर्टल पर डेटा अपलोड करना शुरू कर दिया है।

केंद्र आवास योजना क्या है
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण योजना के तहत मकान बनाने के लिए 1.38 लाख रुपए दिए जाते हैं। यह 3 किस्तों में मिलते हैं। इनके अलावा 12 हजार रु. शौचालय निर्माण के लिए भी देने का प्रावधान है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com