हरियाणा: मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने प्रवीण अत्रे का किया सम्मान

यमुनानगर हरियाणा मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हरियाणा के मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे यमुनानगर पहुंचने पर स्वागत और धन्यवाद किया। संगठन के प्रदेश महासचिव सुरेंद्र मेहता ने इस अवसर पर कहा कि सरकार ने मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की पत्रकारों की पेंशन बढ़ाने की मांग पर 10000 रुपए से लेकर पेंशन 15000 रुपए की है। इसके अलावा कैशलेस मेडिकल सुविधा भी लागू किए जाने की मुख्यमंत्री ने घोषणा की है। उन्होंने कहा कि सरकार पत्रकारों के संगठन की अन्य मांगों पर भी गंभीरता से विचार कर रही है।

वहीं मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष देवदास शारदा, प्रदेश उपाध्यक्ष नरेश उप्पल, अरविंद शर्मा, अवतार चुग ने कहा कि सरकार ने पत्रकारों की और विशेष कर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन की विभिन्न मांगों को लागू किया है। जिससे प्रदेश सरकार की पत्रकारों के प्रति सद्भावना देखने को मिलती है। लेकिन मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन अन्य मांगों को भी मुख्यमंत्री के समक्ष उठा चुकी है। जिसमें पंचकूला में संगठन के प्रदेश मुख्यालय के लिए सस्ती दरों पर प्लाट, इसके अलावा हाउसिंग सोसाइटी में पत्रकारों को जमीन अथवा मकान अलाट करना, एक्रीडिटेशन कमेटी का गठन करके उसमें मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के दो सदस्यों को नियुक्त करना, हरियाणा के सभी पत्रकारों के लिए जिनका कार्यकाल 10 वर्ष का हो चुका है सरकार की तरफ से 10, 10 हजार रुपए की राशि मानदेय के रूप में देना शामिल है ।

इस अवसर पर मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे ने कहा कि हरियाणा की मनोहर सरकार पत्रकारों के हितों के लिए काम कर रही है। सबसे पहले पेंशन योजना हरियाणा में मनोहर सरकार ने ही लागू की है, जो 10000 से बढ़कर 15000 की गई है। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से लोकतंत्र के चौथे स्तंभ मीडिया के लिए सरकार और भी कई कल्याणकारी व फायदेमंद योजनाएं लागू करने पर गंभीरता से विचार कर रही है, जिस पर आने वाले समय में मुख्यमंत्री घोषणा करेंगे। उन्होंने कहा कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन प्रदेश के पत्रकारों के लिए गंभीरता से कम कर रही है। उनकी हर संभव मदद कर रही है। इसके लिए संगठन के पदाधिकारी धन्यवाद के पात्र हैं। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शर्मा, सर्वजीत बावा पवन शारदा, गुलशन कुमार अभिषेक दत्ता, अनिल दत्ता,विनोद धीमान भी मोजूद थे।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com