हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। दीक्षांत समारोह में 988 सिपाही शपथ ग्रहण करेंगे।
हरियाणा पुलिस अकादमी में 28 जुलाई को प्रशिक्षु बेसिक कोर्स बैच संख्या 90 का दीक्षांत समारोह आयोजित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह में हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर मुख्य अतिथि होंगे और दीक्षांत परेड की सलामी लेंगे।
अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने शनिवार को अकादमी के दीक्षांत परेड मैदान में समारोह के अंतिम पूर्वाभ्यास व तैयारी प्रबंधों का निरीक्षण किया। दीक्षांत समारोह में 988 सिपाही शपथ ग्रहण करेंगे। इस बैच में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षणार्थियों को मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया जाएगा। दीक्षांत समारोह प्रातः 8 बजे से आरंभ होगा।
हरियाणा पुलिस अकादमी के निदेशक डॉ. सीएस राव ने दीक्षांत परेड के पूर्वाभ्यास में शामिल जवानों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर अकादमी की महानिरीक्षक डॉ. राजश्री सिंह व पुलिस महानिरीक्षक डॉ. अरुण सिंह भी उपस्थित रहे।
इन प्रशिक्षु ने पाया स्थान
इस बैच में गांव आहुलाना जिला सोनीपत निवासी हरियाणा सशस्त्र पुलिस की प्रथम वाहिनी के सिपाही आशीष ने प्रथम, गांव हथलाना जिला करनाल निवासी हरियाणा सशस्त्र पुलिस की प्रथम वाहिनी के सिपाही अमन ने द्वितीय व गांव गोली जिला करनाल के हरियाणा सशस्त्र पुलिस की पंचम वाहिनी के सिपाही रोहित ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। आशीष ने एमएससी फिजिक्स, अमन ने बी-टेक तथा रोहित ने एम-टेक की शिक्षा ग्रहण की है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal