नरवाना : नरवाना में आज सुबह रेलवे स्टेशन से कुछ दूरी पर दिल्ली-अमृतसर रेलवे ट्रैक पर एक प्रेमी जोड़े ने मालगाड़ी के नीचे आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। सूचना मिलने के बाद रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में ले लिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवक गांव दिल्लुवाला निवासी 32 वर्षीय अशोक कुमार है जबकि युवती घसो खुर्द निवासी 23 वर्षीय अनु है। दोनों दो-तीन दिन से घर से गायब थे।
दोनों में काफी समय से था प्रेम प्रसंग
बताया जा रहा है कि मृतक अशोक की बहन गांव घसो खुर्द में शादीशुदा है। इसलिए अशोक का गांव घसो खुर्द में आना-जाना था। काफी समय से दोनों का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों दो दिन से घर से लापता था। दोनों के परिजनों को नागरिक अस्पताल नरवाना में सीआरपीसी 174 के तहत बयान दर्ज करवाने के लिए बुलाया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal