रेलवे की ओर से टोहाना रेलवे स्टेशन पर श्रीगंगानगर व दिल्ली के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव शुरू कर दिया गया है। शनिवार को ट्रेन टोहाना रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो दैनिक रेल यात्री संघ और अन्य यात्रियों ने चालक दल का स्वागत किया। दैनिक रेल यात्री संघ की ओर से प्रधान राजेश नागपाल के नेतृत्व में रेलगाड़ी के ठहराव होने पर खुशी का इजहार किया गया। इस दौरान संघ की टीम ने नाच गाकर व नारियल फोड़कर खुशी मनाई। इस रेलगाड़ी के ठहराव से सबसे अधिक लाभ व्यापारियों व दुकानदारों को होगा। दिल्ली से सामान लाने के लिए उन्हें नियमित रूप से ट्रेन की सुविधा मिलेगी।
सांसद सुनीता दुग्गल से किया था आग्रह, सामूहिक प्रयास चढ़े सिरे
प्रधान राजेश नागपाल ने बताया कि दैनिक रेल यात्री संघ लंबे समय से सांसद सुनीता दुग्गल से इंटरसिटी रेलगाड़ी सहित अन्य गाड़ियों के ठहराव की मांग कर रहा था। इसको लेकर रेलवे के बड़े अधिकारियों से भी मिले थे। सांसद सुनीता दुग्गल ने इस मुद्दे को लोकसभा में प्राथमिकता से उठाया तो रेलवे ने इंटरसिटी गाड़ी के टोहाना में ठहराव को मंजूरी दी है। उन्होंने कहा कहा कि रविवार को सांसद सुनीता दुग्गल शाम चार बजे टोहाना रेलवे स्टेशन पर आएंगी, जहां उनका स्वागत किया जाएगा।