हरियाणा: टोल में छूट देने की मांग के लिए ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

नेशनल हाईवे 709 एडी पर तामशाबाद टोल पर सनौली व बापौली खंड के करीब 40 गांव के ग्रामीणों ने वीरवार को आसपास के गांव के लोगों को टोल में छूट देने की मांग के लिए रोष प्रदर्शन किया। उसके बाद सनौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझा कर हटाया।

एडवोकेट रतन सिंह रावल व जिला परिषद की पूर्व चेयरपर्सन काजल के पति संदीप देशवाल, विपिन पांचाल ने बताया कि पिछले तीन साल से यहां पर एनएचएआई का टोल चल रहा है लेकिन पहले तीन साल में किसी भी कंपनी ने सनौली व बापौली खंडों के आसपास के करीब 40 गांवों के ग्रामीणों से किसी ने भी टोल नहीं लिया और आसपास के गांव के लोग अपना आधार कार्ड या अन्य आईडी प्रूफ दिखाकर टोल टैक्स पार कर लेते थे। अब आशीष जेसवाल कंपनी ने एनएचएआई से तामसाबाद टोल का टेंडर लिया है और इस कंपनी ने चार दिन पहले आठ सितंबर से ही यहां पर अपना काम शुरू किया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस कंपनी के कर्मचारियों द्वारा जबरन आसपास के गांव के लोगों से टोल वसूला जा रहा है। चार दिनों से टोल वसूलने के विरोध में एकजुट हो लोगों ने जमकर हंगामा किया और टोल कंपनी के खिलाफ रोष प्र‎दर्शन किया। उन्होंने कहा कि आसपास के गांवों से लोग है। वह किसी भी कीमत पर टोल नहीं देगें। अगर उनसे फिर से टोल लिया गया तो वे इसके लिए वे टोल पर धरना देने को मजबूर होगे।

टोल कंपनी के मैनेजर विक्रम सिंह ने कहा कि 13 सितंबर को कंपनी के मालिक यहां पर आएंगे और वहीं इस मामले में फैसला करेंगे लेकिन मालिक के आने तक दो दिन तक आसपास के गांव के ग्रामीणों से टोल नहीं लिया जाएगा। इसके बाद हंगामा करने वाले लोग शांत हुए।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com