हरियाणा: जुलाई माह में भी नहीं जारी हो पाई कांग्रेस जिला अध्यक्षों की सूची

जुलाई महीना लगभग बीत गया और हरियाणा के कांग्रेसी जिला अध्यक्षों की सूची का इंतजार करते रह गए। आज हरियाणा के कांग्रेसियों को पूरी उम्मीद थी, कि सूची जारी हो जाएगी लेकिन आज कांग्रेस हाई कमान की बैठक में कुछ जिलों को लेकर सहमति नहीं बन पाई जिसके चलते दोबारा बैठक होगी।

नई दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में कांग्रेस के महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता बैठक करीब दो घंटे तक चली। बैठक में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे दोनों वर्चुअल रूप बैठक में शामिल हुए।

हरियाणा कांग्रेस प्रभारी बीके हरिप्रसाद तथा सह प्रभारी जितेंद्र बघेल बैठक में मौजूद रहे दोबारा होने वाली बैठक में अब केवल 6 से 2 नामों पर ही चर्चा होगी। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक, रोहतक, रेवाड़ी तथा अन्य जिलों को लेकर सहमति नहीं बन पाई हर जिला के लिए बनाए गए पैनल दर्ज 6 नाम में चार हटा कर दो कर दिए गए है। सात जिला ऐसे हैं जिनके शहरी और ग्रामीण जिलाध्यक्ष के लिए एक दावेदार का चयन लगभग कर लिया गया बताते हैं कि राहुल गांधी ने कहा कि अभी लिस्ट को होल्ड कर लें, अगली बैठक मेंअगली बैठक में एक नाम पर चर्चा होगी।

बैठक की पुष्टि करते हुए बी. के. हरिप्रसाद ने कहा कि अभी बैठक में कुछ जिलों को लेकर स्पष्ट राय नहीं हुई, जिसके चलते ही अगली बैठक में निर्णय लिया जाएगा। आज सूची जारी नहीं होने से कांग्रेसियों में मायूसी देखी गई क्योंकि जितनी तेजी से जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया चली थी आखिर में वह बैठकों की चर्चा तक सिमट कर रह गई।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com