हरियाणा के मंत्री विज का तंज: राजनीति के बजाय नया कारोबार ढूंढ रहे राहुल गांधी

हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने दिवाली के बाद हरियाणा में प्रदूषण पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की ओर से किए गए ट्वीट पर कड़ा प्रहार किया। वहीं दीपावली पर एक मिठाई की दुकान पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा मिठाई बनाने को लेकर ऊर्जा मंत्री विज ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी को पता है कि उनकी राजनीति खत्म हो गई है। इसीलिए वह कोई नया कारोबार ढूंढ रहे हैं। वो कई जगह जा-जाकर देख रहे हैं, लेकिन कहीं पर भी वो फिट नहीं बैठ रहे हैं क्योंकि जो लाहौर में फेल, वो पिशौर में भी फेल। इसलिए वो कई तरह के काम कर-करके अभ्यास कर रहे हैं।

पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान में कुछ दल ऐसे हैं जो हिंदू धर्म की परंपराओं और संस्कृति का विरोध कर रही हैं। पहले जब ऋषि यज्ञ करते थे तो ताड़का व भस्मासुर आकर उसमें हड्डियां फेंका करते थे। इसी प्रकार ये दल हिंदू धर्म को अपनी वाणी व वक्तव्य से भ्रष्ट करते हैं और उसका अपमान करते हैं। उन्होंने कहा कि हमें बिहार सरकार से पत्र आया था कि हरियाणा से बहुत बढ़ी संख्या में बिहार के लोग छठ पूजा पर खासतौर पर बिहार जाना चाहते हैं। इसलिए हरियाणा से बिहार तक की बसें चलाए। हमने उनकी बात को स्वीकार करते हुए बसें चला दी हैं जोकि शुरू हो चुकी हैं। हरियाणा से बिहार रूट लंबा है इसलिए एसी बसें चलाई गई हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com