हरियाणा के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान का निधन

हरियाणा से दुखद खबर सामने आ रही है। प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल सांगवान का निधन हो गया है। उन्होंने गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में सुबह तीन बजे अंतिम सांस ली।

पूर्व मंत्री के निधन की सूचना पर अनेक लोग उनके दादरी निवास पर पहुंचने शुरू हो गए हैं। आज सुबह 9 बजे दादरी निवास पर उनका पार्थिव शरीर लोगों के दर्शन के लिए रखा जाएगा। वहीं दोपहर बाद उनके पैतृक गांव चंदेनी में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

बता दें कि दादरी से भाजपा विधायक सुनील सांगवान के पिता सतपाल सांगवान काफी समय से बीमार चल रहे थे। उम्र अधिक होने व कैंसर फैलने के कारण उनकी हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही थी जिसके चलते उनके स्वास्थ्य में सुधार नहीं हुआ और अल सुबह 3 बजे उनका निधन हो गया।

पूर्व मंत्री सतपाल सांगवान ने अपने जीवन में चरखी दादरी से 6 बार विधानसभा चुनाव लड़े हैं। हविपा की टिकट पर पहली बार 1996 में चरखी दादरी के विधायक बने थे। विधायक बनने से पहले टेलीफोन एक्सचेंज में एसडीओ के पद पर कार्यरत थे। नौकरी से वीआरएस दिलवा कर पूर्व सीएम चौधरी बंसीलाल इनको राजनीति में लाए थे। सांगवान चरखी दादरी से हजकां की टिकट पर 2009 में दोबारा विधायक बने और भूपेंद्र हुड्डा सरकार में सहकारिता मंत्री बने।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com