हरियाणा में कोरोना बैकफुट पर जरूर पहुंच गया है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फिर से खतरा बढ़ना शुरू हो गया है। मंगलवार को लंबे अंतराल के बाद गुरुग्राम में दैनिक संक्रमितों का आंकड़ा फिर 100 के पार पहुंच गया।
राहत की बात यह रही कि 15 जिलों में कोई नया मरीज नहीं मिला। नौ जिले कोरोना से पूरी तरह मुक्ति पा चुके हैं और छह जिले कोरोना को हराने से एक कदम दूर हैं। मंगलवार को प्रदेश में 149 नए संक्रमित मिले। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 129, फरीदाबाद में आठ, सोनीपत में सात, पंचकूला में दो और रोहतक, यमुनानगर व भिवानी में एक-एक मरीज मिला।
इस दौरान 70 मरीज कोरोना को हराकर घर भी लौटे। अब हरियाणा में एक्टिव मरीजों का ग्राफ 474 पर पहुंच गया है। पानीपत, अंबाला, सिरसा, महेंद्रगढ़, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, पलवल व चरखी दादरी कोरोना से पूरी तरह मुक्त हो चुके हैं। हिसार-कुरुक्षेत्र में दो-दो, फतेहाबाद में तीन और पंचकूला में छह और सोनीपत में आठ एक्टिव केस हैं।
हरियाणा में अभी तक चार करोड़ 21 लाख 19 हजार 852 लोग कोरोना के खिलाफ सुरक्षा कवच पहन चुके हैं। इनमें दो करोड़ 32 लाख 11 हजार 74 पहली डोज और एक करोड़ 86 लाख चार हजार 382 दूसरी डोज लगी हैं। तीन लाख चार हजार 396 को बूस्टर डोज लगाई जा चुकी है। बहरहाल, रिकवरी दर स्तर 98.87 प्रतिशत और मृत्युदर 1.08 प्रतिशत पर स्थिर बनी हुई है। दैनिक संक्रमण दर 2.50 प्रतिशत है।
टीकाकरण की स्थिति
वैक्सीन 12 से 14 आयु वर्ग 252556
15 से 17 आयु वर्ग 1726991
18 से 44 आयु वर्ग 26189619
45 से 60 आयु वर्ग 8181448
60 से ऊपर आयु वर्ग 5767732
कोविशील्ड 33888266
कोवैक्सीन 7897285
पुरुष 22836718
महिलाएं 18970246