हरियाणा के किसानों के लिए सरकार ने लिया अहम फैसला

हरियाणा सरकार अन्नदाताओं के हित में कई फैसले लेती है। अब सरकार ने किसानों के हित में अहम फैसला लिया है जिसमें पराली प्रबंधन के लिए पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। सरकार का लक्ष्य है कि इस पहल के तहत पहले चरण में 75,000 एकड़ धान क्षेत्र को कवर किया जाए।

कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा ने बताया कि सरकार ने शुक्रवार को हुई हाई पॉवर परचेज कमेटी की बैठक में पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर के 75,000 पैकेट खरीदने की अनुमति दे दी है। यह पाउडर किसानों को निःशुल्क उपलब्ध करवाया जाएगा, ताकि खेतों में पराली जलाने की समस्या कम हो। श्याम सिंह राणा ने कहा कि पूसा डीकम्पोजर वेटेबल पाउडर न केवल पराली को सड़ाने में मदद करता है, बल्कि मिट्टी की उर्वरता बढ़ाने और उसमें जैविक कार्बन की मात्रा में वृद्धि करने में भी सहायता करता है। इस पाउडर के प्रयोग से पराली जलाने की जरूरत खत्म हो जाएगी, जिससे वायु प्रदूषण में भारी कमी आएगी। यह पाउडर पराली को 15 से 20 दिनों में ही खाद में बदल देता है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com