हरियाणा के किसान ने घर की छत पर दुनिया की सबसे मंहगी केसर की खेती करके सबको हैरान कर दिया

एक तरफ पंजाब-हरियाणा और अन्य राज्यों के किसान पिछले ढाई महीनों से केंद्र सरकार नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ हरियाणा से ही एक किसान की सफलता की अनोखी काहानी सामने आई है। जिसने घर की छत पर दुनिया की सबसे मंहगी खेती यानि केसर की खेती करके सबको हैरान कर दिया है।

महज 15 फीट की जगह में इस खेती को करके वह लाखों रुपए कमा रहा है। इस किसान ने वो कमाल कर दिखाया हो जिस प्रणाली से विदेश में कृषक खेती करते हैं।

दरअसल, हिसार जिले के कोथकला गांव के रहने वाले दो सगे भाई नवीन और प्रवीण ने अपने 15 * 15 छत पर बने कमरे से केसर की खेती की शुरूआत की थी। दोनों ने मिलकर लॉकडाउन के दिनों में  ट्रायल के तौर पर यह नया काम शुरू किया था। अब वह ऐयरोफोनिक विधि से केसर उगा कर लगभग 6 से 9 लाख की कमाई कर रहे हैं।

बता दें कि नवीन और प्रवीण जिस ऐयरोफोनिक विधि से केसर की खेती कर रहे हैं वह पद्धति स्पेन, चीन और में केसर की फसल तैयार की जाती है। भारत में तो यह खेती जम्मू के किसान खेतों में करते हैं। लेकिन दोनों भाइयों ने मेहनत और लगन से यह करिश्मा कर दिखाया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com