हरियाणा के इस जिले को मिलेगा सबसे स्वच्छ शहर का अवॉर्ड

सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत को केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। नई दिल्ली में 17 जुलाई को होने वाले कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के हाथों यह अवॉर्ड दिया जाएगा। अनुकरणीय स्वच्छता कार्य के चलते सोनीपत को यह अवॉर्ड मिलेगा। हरियाणा में अकेले सोनीपत शहर को सबसे स्वच्छ शहर के रूप में चुना गया है।

इससे पहले स्वच्छता सर्वेक्षण 2023 के तहत कूड़ा मुक्त शहर में एक स्टार रेटिंग मिली थी। पिछली बार राज्य में सोनीपत नगर निगम ने 21वां रैंक हासिल किया था। इस बार सोनीपत ने राज्य में सर्वोच्च स्थान हासिल किया किया है। शहर में हुए अनुकरणीय स्वच्छता कार्य के लिए अब मिनिस्ट्रियल स्टार अवॉर्ड दिया जाएगा।

शहरों को अलग-अलग पैमाने पर मापा गया था। रोजाना सफाई, सिंगल प्लास्टिक यूज पर बैन, नालों की सफाई, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि को इसमें शामिल किया गया था। स्वच्छ भारत अभियान के तहत भी शहर को मापा गया। इसी साल मार्च में हुए केंद्रीय स्वच्छता टीम ने आवासीय और व्यवसायिक क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था देखी। शहर में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रित की व्यवस्था और कचरा गाड़ियों की स्थिति देखी गई। इसके अलावा पब्लिक व सार्वजनिक शौचालयों और अन्य जन सुविधाओं का निरीक्षण किया गया।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com